meerut@inext.co.in

MEERUT: सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में एमफिल, एलएलएम, सहित विभिन्न कोर्स में जारी कैम्पस एंट्रेंस के लिए आवेदन पूरे हो चुके हैं, इस बार 15,472 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हैं, लेकिन इनमें से अभी तक आधे कंडीटेड्स ने ही फीस जमा की है, कॉलेजों में एमएड के लिए सर्वाधिक 2147 के फार्म भरे गए है. वहीं एंट्रेंस परीक्षा को लेकर विवि में तैयारियां शुरु हो गई है.

जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी
सीसीएसयू के अनुसार एमफिल, एलएलएम , एमएड , बीपीईएस, एमपीईएस, बीएससी नर्सिग व बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एंड स्पो‌र्ट्स की लास्ट डेट अब नहीं बढ़ने वाली है, विवि ने अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद एंट्रेंस कराने की तैयारी शुरु कर दी है, हालांकि अभी डेट फिक्स तो नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही एंट्रेंस का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. बताया जा रहा है कि जून के फ‌र्स्ट वीक तक ही परीक्षा कराई जाएगी.

गैजेट्स नहीं कर सकेंगे यूज
विवि में इस एंट्रेंस को लेकर भी काफी तरह के नियम बनाए जा रहे हैं. ऐसे में परीक्षा में गैजेट्स का प्रयोग नहीें किया जाएगा. ये पहले ही साफ कर दिया गया है. अगर कोई गैजेट्स के साथ पकड़ा जाता है तो संबंधित कार्रवाई भी की जाएगी.

एंट्रेंस की तैयारियां चल रही है, जून के पहले सप्ताह में ही परीक्षा होगी, ऐसे आसार जताए जा रहे हैं.

प्रो. वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू