- छह सदस्यीय जांच समिति का डीआईओएस ने किया गठन

LUCKNOW : मूल्यांकन में लापरवाही करना राजधानी के 26 स्कूल संचालकों को महंगा पड़ गया। विभाग ने इन स्कूलों की विशेष जांच करने के आदेश दे दिए हैं। बार-बार नोटिस देने के बावजूद इन स्कूलों ने अपने शिक्षकों के मूल्यांकन के लिफाफे नहीं लिए। जिन्होंने लिफाफे लिए भी उन्होंने भी मूल्यांकन के लिए शिक्षक नहीं भेजे। इन स्कूलों को अंतिम नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीआईओएस ने टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए।

मांगा था स्पष्टीकरण

गौरतलब है कि मूल्यांकन के दस दिन बाद भी करीब 26 स्कूलों ने अपने शिक्षकों के नियुक्ति पत्र नहीं लिए थे। बार-बार नोटिस देने के बाद भी स्कूलों ने लापरवाही नहीं छोड़ी। डीआईओएस ने इन स्कूलों की मान्यता खत्म करने की कार्रवाई का अंतिम नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। 26 मार्च तक जवाब देना था लेकिन स्कूलों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इसलिए दिया आदेश

डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनका विद्यालय का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो रहा है। मानकों के अनुसार शिक्षक सहित कई बिंदुओं पर विद्यालय खरे नहीं हो सकते। ऐसे में इनकी विशेष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

छह सदस्यीय टीम

डीआईओएस ने बताया कि गवर्नमेंट हाईस्कूल की छह सदस्यीय टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। टीम में जीआईसी सिंधरवा के जेडआर खान, मलहा के एसके पांडेय व अमरनाथ पटेल, मवई के एसके बाजपेई व आरसी वर्मा और थारी के चमन प्रकाश दीक्षित शामिल हैं।

बाक्स

इन विद्यालयों की होगी जांच

बाल विद्या एन विद्यालय, सीडीएसएन इंटर कॉलेज राजाजीपुरम, जय मां काली मांटेसरी हायर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श भारतीय विद्यालय, एससीएस हा। से। स्कूल कौशल खेड़ा, गुड शेफर्ड हा। से। स्कूल विकास नगर, यूनिक हाई स्कूल, बापू मांटेसरी स्कूल, यूनिक मांटेसरी कन्या हाईस्कूल, आरकेडीएस हा। से। स्कूल मोहान रोड, लखनऊ कॉन्वेंट हा। से। स्कूल, आजाद नगर हा। से। स्कूल जागृति नगर, दून कॉलेज कल्याणपुर, एमबी हा। से। स्कूल नैपियर रोड, धु्रव एस आइडियल हा। से। स्कूल भपटामऊ, श्रीराम एकेडमी मयूर बिहार, एस पब्लिक हा। से। हैवतमऊ, बीएलएमपी हा। से। स्कूल गोमती नगर, व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल, साई पब्लिक हा। से। स्कूल नीलमथा, एनकेएम पब्लिक हा। से। स्कूल, एमएलआरपी पब्लिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक इंटर कॉलेज हरदोई रोड, एक्पोर्ट मांटेसरी स्कूल अंधे की चौकी, ग्यान भारती पब्लिक हाईस्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर शामिल हैं।