- समाजसेवी संगठन केयर एंड शेयर ने शुरू की अनूठी पहल

- हर गरीब को मात्र पांच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

मेरठ: गरीबों की भूख मिटाने के लिए शुक्रवार को शहर में समाज सेवी संगठन द्वारा सबकी रसोई योजना की शुरुआत की गई। सबकी रसोई में मात्र पांच रुपये में हर जरूरतमंद को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर जमा हुए लोगों ने स्वादिष्ट भोजन खाया।

एनजीओ ने किया शुभारंभ

समाजसेवी संगठन केयर एंड शेयर और डॉ। एसके सूरी के संयुक्त प्रयास से सबकी रसोई का शुभारंभ शुक्रवार को बच्चा पार्क के समीप हुआ। उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया। इस दौरान केयर एंड शेयर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष मंजू जैन ने बताया कि संस्था वर्ष 2014 से समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है। गरीबों को भोजन पौष्टिक उपलब्ध कराने के लिए संस्था और डॉ। सूरी के प्रयास से सबकी रसोई शुरू की गई है।

भविष्य में 500 थाली

अभी रसोई में हर दिन सौ लोगों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में रसोई का विस्तार किया जाएगा। संस्था की योजना है कि आने वाले समय में रसोई का विस्तार कर 500 लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। इस दौरान संस्था सदस्य पूजा जैन, प्रियंका जैन, शैलजा जैन, पारुल प्रकाश, नीरू दीवान, माया बंसल, दिव्या आदि मौजूद थे।