कानपुर। 18 नवंबर, 1963 को दुनिया का पहला पुश-बटन फोन लॉन्च किया गया था। टाइमटोस्ट न्यूज के मुताबिक, यह फोन पहली बार कार्नेगी और ग्रीन्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया में लॉन्च हुआ था। उस दौरान रोटरी डायल मेथड इस फोन की सबसे बड़ी खासियत थी। इसका मतलब है कि ग्राहक फोन में लगे डायल पैड के जरिये आसानी से किसी को फोन मिला सकते थे। इस फोन से पहले दुनिया में जो टेलीफोनें लॉन्च हुई थीं, आज हम उसके बारे में चर्चा करने वाले हैं।

दुनिया का पहला टेलीफोन

यह दुनिया का पहला टेलीफोन है, जिसे अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने बनाया था। टेलीफोन के माध्यम से अपने सहायक वाटसन को कॉल कर ग्राहम बेल ने पहला शब्द यह बोला था, 'श्री वॉटसन - यहां आओ - मैं आपको देखना चाहता हूं।'

आज ही के दिन दुनिया को मिला था पहला पुश बटन फोन,तस्वीरों में देखें अनोखा सफरफोटो साभार : टाइमटोस्ट.कॉम

डायल के जरिये कॉल मिलाये जाने वाला टेलीफोन

ऑपरेटर की मदद से कॉल किये जाने बजाय डायल के जरिये किसी को आसानी से कॉल मिलाये जाने वाला यह दुनिया का पहला टेलीफोन है। इसे 20 अक्टूबर, 1905 को लॉन्च किया गया था।

आज ही के दिन दुनिया को मिला था पहला पुश बटन फोन,तस्वीरों में देखें अनोखा सफर

रोटरी संस्करण पर आधारित टेलीफोन

रोटरी संस्करण पर आधारित दुनिया का यह पहला टेलीफोन है। इसे 4 जनवरी, 1925 को लॉन्च किया गया था। इस फोन में ढेर सारी खासियतें थीं, इसके जरिये कॉल करने में लोगों को नेटवर्क संबंधित कोई परेशानी नहीं होती थी।

आज ही के दिन दुनिया को मिला था पहला पुश बटन फोन,तस्वीरों में देखें अनोखा सफरफोटो साभार : टाइमटोस्ट.कॉम

टेलीफोन को कार में इनबिल्ट किया गया

स्वीडन में 1 9 60 में, कारों के लिए पहली स्वचालित मोबाइल फोन सिस्टम (मोबाइल टेलीफोन सिस्टम ए) लॉन्च किया गया था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि टेलीफोन को कार में इनबिल्ट किया गया है। हालांकि, उस दौरान इससे फोन करने का तरीका बहुत अलग था।   

आज ही के दिन दुनिया को मिला था पहला पुश बटन फोन,तस्वीरों में देखें अनोखा सफर

International News inextlive from World News Desk