- बांदा के तिंदवारी इलाके की घटना

- पुलिस ने शांति भंग में किया चालान, रिहा

LUCKNOW :

ईमानदार और तेजतर्रार छवि के लिये मशहूर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के छोटे भाई ने उधार शराब न मिलने पर सेल्समैन से बदसुलूकी कर दी। काफी देर तक चले हंगामे के बीच पहुंची पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई और शांतिभंग में चालान कर दिया। बाद में जमानत देकर परिवारीजन उन्हें थाने से ले गए।

मच गई अफरातफरी

बांदा जिले में तिंदवारी के जौहरपुर के मजरा पचासा डेरा गांव में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का परिवार रहता है। उनके एक छोटे भाई अवधेश सिंह नौकरी करते हैं। जबकि, दो अन्य छोटे भाई गांव में ही खेती करवाते हैं। रविवार दोपहर बेंदाघाट स्थित शराब की एक दुकान के सेल्समैन से अवधेश सिंह ने उधार शराब मांगी। सेल्समैन ने उन्हें उधार देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर अवधेश सिंह भड़क उठे और हंगामा करने लगे, जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच उधर से गुजर रहे चौकी इंचार्ज बेंदाघाट योंगेंद्र पटेल भीड़ देख वहां पहुंचे। माजरा समझने के बाद वे अवधेश सिंह को पकड़कर थाने ले गए और शांति भंग में चालान कर दिया। एसओ तिंदवारी रामआसरे यादव ने बताया कि परिवारीजन के आने के बाद अवधेश को जमानत दे दी गई।