ग्वाटेमाला सिटी (एएफपी)। ग्वाटेमाला की एक अदालत ने सैंटोस लोपेज नाम के एक पूर्व सैनिक को गृह युद्ध के दौरान नरसंहार के लिए 5,160 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने सैंटोस को 171 हत्याओं के लिए जिम्मेदार पाया और हर एक हत्या के लिए 30 साल की सजा सुनाई, सभी को मिलाकर 5,130 साल की सजा हुई। इसके बाद अदालत ने उसे एक जिंदा बच्चे को मारने के लिए अतिरिक्त 30 साल की सजा सुनाई। हालांकि, दोषी को मिली ये सजा अभी प्रतीकात्मक हैं क्योंकि ग्वाटेमाला में किसी भी कैदी को अधिकतम 50 साल की सजा हो सकती है।

युद्ध के चलते मारे गए दो लाख लोग
बता दें कि लोपेज कैबिल नाम की एक अमेरिकी प्रशिक्षित काउंटरिनर्जेंसी फोर्स का सदस्य था। उसे अमेरिका में गिरफ्तार कर 2016 में डिपोर्ट कर दिया गया था। जांच के मुताबिक, लोपेज उस गश्त में शामिल था, जिसने दिसंबर 1982 में मेक्सिको की सीमा डोस एर्रेस में नरसंहार किया था। इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को 6000 से अधिक साल की सजा हुई है। गौरतलब है कि नरसंहार तानाशाह इफ्रेन रियोस मोंट के शासन के दौरान हुआ और उसे भी इस मामले में दोषी पाया गया था। हालांकि, पिछले साल अप्रैल में उसकी मौत हो गई। रियोस मोंट ने कथित तौर पर 1982-83 में अपने छोटे शासनकाल के दौरान 1,771 स्वदेशी इक्सिल-माया लोगों की हत्या करने का आदेश दिया था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, ग्वाटेमाला का गृह युद्ध 1996 में समाप्त हुआ था और इस युद्ध में करीब 200,000 लोग मारे गए और कई लोग लापता भी हुए थे।

ग्वाटेमाला में फिर फटा ज्वालामुखी, अधिकारियों ने जारी की चेतावनी

ग्वाटेमाला : ज्वालामुखी विस्फोट से अब तक 75 की मौत, करीब 192 लोग लापता

International News inextlive from World News Desk