varanasi@inext.co.in

VARANASI : 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश बदमाश सोनू उर्फ शंभूनाथ उर्फ मनीष अरोड़ा को पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश 22 नवंबर को भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य के पति शिवशंकर पटेल से रंगदारी मांगने के बाद सुर्खियों में आया था। वह जनप्रतिनिधियों से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है। बदमाश की गिरफ्तारी से बनारस पुलिस ने राहत की सांस ली है।

दी थी हत्या की धमकी

एसपी चंदौली संतोष कुमार सिंह ने रविवार को मीडिया से बताया कि 22 नवंबर को सोनू ने भाजपा नेता के कार्यालय पर पहुंचकर रंगदारी मांगी थी। जनप्रतिनिधि ने आरोपित बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बदमाश ने पहले वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शकील अहमद बबलू को धमकी दी थी। उसने धमकी देने के मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू का नाम लिया था। धमकी दी गई थी कि रंगदारी न मिलने पर एके-47 से एक घंटे बाद ही भून डाला जाएगा। हालांकि पुलिस ने भनक लगने के कुछ देर बाद ही बदमाश को दबोच लिया था। वर्ष 2016 में मऊ में बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य मनोज राय से सोनू सिंह के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। बनारस क्राइम ब्रांच टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। सलाखों से बाहर आने के बाद सोनू फिर से जरायम में पकड़ मजबूत करने को भाजपा नेता को ही निशाने पर ले लिया। पुलिस की किरकिरी हुई तो खाकी उसके पीछे पड़ गई। मुखबिर पीछे लगे तो चंदौली बलुआ इलाके से 262 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने उसे दबोच लिया। बरामद हेरोइन की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। उसके खिलाफ विभिन्न अपराधों के 17 मुकदमें दर्ज हैं।

क्रू की एक गलती से विमान में 30 यात्रियों के नाक कान से बहने लगा खून

Crime News inextlive from Crime News Desk