- चौरीचौरा, कोचीन और बांद्रा में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR वेटिंग लिस्ट से पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने गाडि़यों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। इससे मुंबई और प्रयागराज की राह आसान होगी। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि इन एक्स्ट्रा कोचेज के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही वेटिंग लिस्ट कम होगी और रिजर्वेशन कंफर्म हो जाएगा।

इन गाडि़यों में एक्स्ट्रा कोच -

- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 20 फरवरी को गोरखपुर से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 21 फरवरी को कानपुर अनवरगंज से स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच।

- 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 20 फरवरी गोरखपुर से स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच।

- 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 फरवरी को सिकन्दराबाद को स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच।

- 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 20 फरवरी,2019 को गोरखपुर से स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच।

- 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 फरवरी,2019 को बान्द्रा टर्मिनस को स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच।