कानपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों Faceapp चैलेंज ने हलचल सी मचा रखी है। सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट जगत तक कई सितारे इस चैलेंज को एसेप्ट कर अपनी अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे। इस कड़ी में आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्डकप के टि्वटर पेज पर वर्ल्डकप विजेता इंग्लिश टीम के कुछ सितारों की तस्वीरें पोस्ट की। इसमें कप्तान इयाॅन मोर्गन से लेकर जोफ्रा आर्चर तक कई बड़े क्रिकेटरों को उनके बूढ़े अवतार में दिखाया गया है, जोकि Faceapp की खासियत है।


इस एप के जरिए यूजर्स अपनी किसी भी तस्वीर को काफी युवा और उमद्राज वाले लुक में देख सकते हैं। ये एप एंड्राॅयड और आईओएस पर भी उपलब्ध है। यह एक फोटो एडिट फीचर है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मदद से किसी की भी तस्वीर पूरी तरह से बदली जा सकती है। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को अब तक 100 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

View this post on Instagram

Old is Gold 😂 #2060

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on Jul 16, 2019 at 7:15pm PDT



वर्ल्डकप विजेता इंग्लिश टीम के अलावा भारतीय क्रिकेटर्स भी इस चैलेंज को बखूबी स्वीकार कर रहे। भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बूढ़े लुक वाली तस्वीर शेयर की। इस एप की खासियत यह है कि इसमें कुछ बनावटी नहीं लगता।


टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी पीछे नहीं रहे। धवन ने भी अपने अनोखे लुक वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की।

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk