-सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग, अफरा तफरी मची

-फायर बिग्रेड की दस गाडि़यों मौके पर पहुंची

KANPUR : चकेरी के जाजमऊ इलाके में संडे की सुबह शार्ट सर्किट से लकड़ी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में एक गैरेज के आने से तीन गाडि़यां जलकर खाक हो गई। सूचना पर थाने से फोर्स और फायर बिग्रेड की दस गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। जिन्हें पानी के लिए करीब तीन चक्कर लगाना पड़ा। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर आफिसर्स आग पर काबू पा सकें।

लालबंगला के राजीव नगर में रहने वाले सरवन कुमार की जाजमऊ गल्ला बाजार में लकड़ी की दुकान है। वह सेटरडे को शॉप बन्द करके घर गए थे। जहां संडे की सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में इलाकाई लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। इधर, सूचना पर सरवन भाग कर वहां पहुंचे तो आग गुड्डू डेंटर के गैरेज तक फैल चुकी थी। जिससे तीन कार जलकर खाक हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दस गाडि़यां मौके पर पहुंची। जिससे फायर आफिसर्स ने आग को बुझाने में जुट गए, लेकिन पानी खत्म होने पर गाडि़यों को वापस स्टेशन भेजा गया। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडि़यों को तीन चक्कर लगाने पड़े। आग में लाखों के नुकसान का अनुमान है। एसओ ने बताया कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।