500 के चार व 1000 की दो गड्डियों साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ALLAHABAD

इलाहाबाद से कालका एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर कानपुर जा रहे नकली नोटों के सौदागर को जीआरपी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार लाख नकली नोट बरामद किए गए हैं।

बिहार का है तस्कर, पूछताछ जारी

बिहार से नकली नोट की खेप लेकर जोगबनी एक्सप्रेस से शुक्रवार को पहुंचा नकली नोटों का सौदागर शनिवार को कालकला ट्रेन से कानपुर रवाना हो गया। इस बात की जानकारी मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय ने इलाहाबाद जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही यहां की जीआरपी बगैर देर किए कानपुर के लिए रवाना हो गई। कानपुर पहुंची जीआरपी ने देखा कि वहां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वह खड़ा था। उसे देखते ही जीआरपी ने दबोच लिया और इलाहाबाद लेआई। तलाशी में उसके कब्जे से जीआरपी ने 500 की चार व 1000 की दो गड्डियां बरामद की। जीआरपी के मुताबिक पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी अपना नाम मेनुल हक पुत्र मेफुजिदिन निवासी चिलमरा थाना कटिया बिहार के रूप में बताया। पूछताछ में उसके और साथियों के नाम उजागर होने की संभावना जीआरपी जता रही है।