नीम सराय निवासी महिला ने धूमनगंज थाने में आधा दर्जन से अधिक पर दर्ज कराई रिपोर्ट

ALLAHABAD: नीम सराय मोहल्ले में रहने वाली एक महिला को फेसबुक पर बदनाम करने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी सूचना परिवार से शेयर की तो उन्होंने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें सगे भाइयों का नाम भी शामिल है।

महिला मूलरूप से कौशांबी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह काफी सालों से अपने पति के साथ नीम सराय मोहल्ले में रहती है। महिला का आरोप है कि कुछ रिश्तेदार व पट्टीदार पुरानी रंजिश रखते हैं। इस कारण उन लोगों द्वारा आए दिन उसे परेशान किया जाता है। महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले फर्जी आइडी पर उसके नाम से फेसबुक पर एकाउंट बनाया गया। रिश्तेदारों और गांव के लोगों द्वारा फेसबुक के जरिए करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें जोड़ा गया और फिर उनके मैसेज बाक्स में आपत्तिजनक संदेश, फोटो व वीडियो भेजने लगे। इसकी जानकारी जब महिला को हुई तो उसके होश उड गए। उसने यह बात पति को बताई तो पति ने भौंतर, सैनी कौशांबी निवासी रमेश त्रिपाठी, उसके भाई शुभम त्रिपाठी व चिंता, शिखा, संध्या, अनूप, सुनीता और अंकित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच गांव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सच्चाई के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संदीप मिश्रा

इंस्पेक्टर धूमनगंज