patna@inext.co.in

PATNA : कदमकुआं थाना क्षेत्र में आईफोन खरीदने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी के साथ 84 हजार रुपए की ठगी हुई है। दरअसल ठग मोबाइल के बदले नकली नोट देकर चला गया। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुर्जी लोहनी निवासी संजीत कुमार पिता मोती लाल प्रॉपर्टी डीलर हैं। इनकी पत्नी ने एक आईफोन मोबाइल लिया था। मोबाइल पसंद नहीं आने पर बेचना चाहती थी। संजीत के दोस्त जाहिद को इसकी जानकारी मिल गई। वो पत्नी से मिला। दोनों के बीच 90 हजार रुपए में मोबाइल बेचने की डिल हो गई। इसके बाद वो बैग में भरकर रुपया ले आया। इसके बाद वो देकर चला गया।

एक नंबर के हैं सारे नोट

जब जाहिद ने रुपया देकर चला गया। तो प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने अपने पति को बताया। इसके बाद उन्होंने जब उसे देखा तो पता चला कि 100 रुपए के 9 बंडल नोट थे। रुपए जब गिने तो वो 84 हजार रुपए निकला। इसके बाद जब उन्होंने गौर कर उस रुपए को देखा पता पता चला कि सभी नोट एक ही सीरियल नंबर के थे। इस पर उन्होंने हर बंडल को चेक किया। पता चला कि सभी बंडलों में एक ही सीरिज का नंबर है।

गाड़ी खरीदने पर हुई थी जाहिद से पहचान

दरअसल प्रॉपर्टी डिलर संजी कुमार और जाहिद के बीच मुलाकात एक गाड़ी खरीदने के समय हुई थी। संजीत को अपनी गाड़ी बेचनी थी। इसी दौरान जाहिद से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों घनिष्ठ मित्र हो गए थे।जाहिद का घर आना-जाना भी शुरू हो गया था। इसी बीच संजीत की पत्नी से भी उसकी पहचान हो गई थी। इसी का फायदा उठाकर उसने ठगी कर दी।

पति को मत बताना

जाहिद और संजीत से किसी बात को लेकर एक साल पहले विवाद हो गया था। इसके बाद इनकी बात-चीत नहीं होती थी। अचानक उसे पता चला कि उनकी पत्नी को मोबाइल बेचना है। इस पर उसने संपर्क किया और कहा कि संजीत भैया को मत बताना कि मैं मोबाइल खरीद रहा हूं। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को सब बता दिया था।

संजलि को जिंदा जलाकर दी थी योगेश ने जान

Crime News inextlive from Crime News Desk