RANCHI : एसी-पंखा फेल और मरीज गर्मी से बिलबिला रहे हैं। यह हाल है राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल कहे जाने वाले रिम्स का। यहां के कुछ वार्ड के पंखे खराब हैं तो कुछ में ये शोपीस बनकर रह गए हैं। इन पंखों के चलने से भी मरीजों को किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है, क्योंकि इसकी गति काफी धीमी है। इतना ही नहीं, कई वार्ड में एसी का हर हाल में चालू रहना जरूरी है, लेकिन यहां भी ये एसी आउट ऑफ ऑर्डर हो चुके हैं। ऐसे में मरीजों हाथ वाले पंखा से काम चला रहे है। हालांकि, रिम्स प्रशासन ने 500 पंखों को खरीदने के लिए आर्डर दे दिया है, लेकिन ये कब तक लग जाएंगे, यह कहा नहीं जा सकता।

गैलरी में पंखा गायब

रिम्स में मरीजों का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। हर दिन सैकड़ों मरीज इलाज के सिलसिले में यहां आते हैं। ऐसे में जिन मरीजों को वार्ड में बेड नहीं मिल पाता है, उनका इलाज गैलरी में किया जाता है, लेकिन इन गैलरियों पंखा तक नहीं है। यहां के मरीज गर्मी झेलने को मजबूर हैं, लेकिन इलाज कराना है इसलिए कहीं जा भी नहीं सकते हैं।