कानपुर। Fani Cyclone ने ओडिशा में भारी तबाही मचा दी है। शुक्रवार को पुरी के आसपास के तटों से शक्तिशाली 'फेनी' चक्रवात करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से टकराया। इस जबरदस्त आपदा से करीब 10 लाख लोगों को बचाया गया है। ओडिशा में इसके कारण तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। इसी बीच फिल्म और क्रिकेट जगत के सेलेब्स ने प्रभावित लोगों के लिए ट्विटर पर अलग अलग तरीकों से दुआ मांगी है। आइये, देखें आपके फेवरेट एक्टर्स और क्रिकेटर किस तरह से मांग रहे हैं।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा है, '#CycloneFani से प्रभावित सभी के लिए प्रार्थना। सुरक्षित रहें #Odisha।
fani cyclone से प्रभावितों के लिए सेलेब्‍स ने ट्विटर पर की दुआ
अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, '#CycloneFani के चपेट में आने वाले सभी लोगों के लिए प्रार्थना। सुरक्षित रहें।
fani cyclone से प्रभावितों के लिए सेलेब्‍स ने ट्विटर पर की दुआ

सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा लिखते हैं, 'मजबूत और सुरक्षित रहें!'
fani cyclone से प्रभावितों के लिए सेलेब्‍स ने ट्विटर पर की दुआ

रितेश देशमुख

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा है, '#CycloneFani से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थनाएं। सुरक्षित रहें और आपातकालीन नंबरों को संभाल कर रखें। #भगवान भला करे।'
fani cyclone से प्रभावितों के लिए सेलेब्‍स ने ट्विटर पर की दुआ

हरभजन सिंह

मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'प्रार्थनाएं आप सभी के साथ हैं ओडिशा।'
fani cyclone से प्रभावितों के लिए सेलेब्‍स ने ट्विटर पर की दुआ

वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने लिख है, 'सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना। हमें इसे सहने की ताकत मिल सकती है। जय जगन्नाथ'


मिताली राज

मिताली राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'फेनी ने आज ओडिशा को टक्कर दी। मुझे आशा है कि अधिकारियों को इससे निपटने के लिए तैयार किया गया है और शून्य हताहत सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए गए हैं। उम्मीद है कि मीडिया समय समय पर घटनाक्रम की जानकारी देता रहेगा। सभी के लिए मेरी प्रार्थना।
fani cyclone से प्रभावितों के लिए सेलेब्‍स ने ट्विटर पर की दुआ

सुदर्शन पटनायक

फेमस आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने के फोटो के साथ लिखा है, 'भगवान जगन्नाथ सभी को आशीर्वाद दे ....सुरक्षित रहें।'


चेतेश्वर पुजारा

पॉपुलर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने लिखा है, 'मेरी प्रार्थना हर किसी के साथ है, जो #CycloneFani से प्रभावित हैं। सुरक्षित रहें।'

 

 

National News inextlive from India News Desk