जिला स्तर पर इलाहाबाद श्रेष्ठ

स्काउड में इलाहाबाद की टीम जिला स्तर के मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ साबित हुई तो ब्लाक स्तर के मूल्यांकन में फतेहपुर ने बाजी अपने नाम की। नगर क्षेत्र बेसिक में भी फतेहपुर ने अपना दबदबा कायम रखा। तहसील माध्यमिक जूनियर में भी फतेहपुर की टीमें अव्वल रही। गाइड परिणाम में भी विकास खण्ड लेवल पर इलाहाबाद-फतेहपुर ही फस्र्ट रहे। नगर क्षेत्र में कौशांबी ने बाजी मारी और फतेहपुर सेकेण्ड व इलाहाबाद थर्ड पोजिशन पर रहा। तहसील माध्यमिक लेवल के जूनियर व सीनियर कैटेगरी में फतेहपुर का दबदबा रहा। चीफ गेस्ट निदेशक माध्यमिक व बेसिक ने विनर टीम को शील्ड सौंपी।

Cultural events ने जीता दिल

 समापन के मौके पर कई कल्चरल इवेंट भी हुए। जिसमें स्कूल की टीमों ने जोरदार परफार्मेंस देकर लोगों का दिल जीत लिया। कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत किदवई मेमोरियल गल्र्स इण्टर कालेज की गल्र्स द्वारा स्वागत गीत अभिनंदन शुभ स्वागतम् की प्रस्तुति से हुई। उसके बाद केपी गल्र्स इण्टर कालेज की स्टूडेंट्स ने रघुपति राघव राजा राम की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चीफ गेस्ट वासुदेव यादव ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें जीवन में तमाम बड़ी जिम्मेदारियां निभानी है। यह तो समाज के प्रति जिम्मेदारी की शुरुआत भर है। डीआईओएस महेन्द्र सिंह, बीएसए राजकुमार के साथ बीएसए फतेहपुर, प्रतापगढ़ व अन्य ऑफिसर्स मौजूद रहे।