हत्यारोपी ने बताया कि उसके पिता नहीं कर रहे थे संपत्ति का बंटवारा

Meerut। पुलिस ने पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त होने वाला तमंचा भी बरामद किया है। यह जानकारी सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने मीडिया को दी।

प्रेसवार्ता में खुलासा

सीओ कोतवाली ऑफिस में मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि लिसाड़ी गेट के अहमद नगर गली न। 2 में गत 1 अक्टूबर की रात को वृद्ध हिजुर्रहमान की उसके बेटे शाकिब ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लिसाड़ी गेट में शाकिब के खिलाफ उसके भाई नौशाद ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद लिसाड़ी गेट पुलिस ने शाकिब को लिसाड़ी गेट चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

मां को मारते थे अब्बू

प्रेसवार्ता में उसने मीडिया को बताया कि उसके अब्बू, अम्मी के साथ अक्सर मारपीट करते थे। साथ ही वह अपनी संपति के बंटवारे को भी मना कर रहे थे। जबकि दूसरा भाई संपति को खुर्द-बुर्द कर रहा था। इसलिए उसने गुस्से में आकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया।