सरिया व कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर किया अधमरा, अस्पताल में हुई मौत

दूसरी पत्नी व बेटियों संग मिलकर दिया घटना को अंजाम, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सोरांव थाना क्षेत्र के खनीनार देवरिया गांव में एक व्यक्ति ने बाप व बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया। जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में उसने अपनी दूसरी पत्नी व बेटियों के साथ मिलकर पहली पत्नी से पैदा हुए बेटे को इस कदर पीटा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शव घर पहुंचने पर ग्रामीण हंगामा करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक की पत्नी उíमला की तहरीर पुलिस ने मां, बाप एवं उसकी दो बहनों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


पिता समेत चार के खिलाफ एफआईआर

खनीनार देवरिया गांव निवासी बुधई भारतीय पुत्र शुकरू की पहली पत्नी का देहांत हो गया था। पहली पत्नी से उसे एक बेटा अशोक भारतीय था। पत्नी की मौत के बाद बुधई ने तारा देवी से दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां यानी तारा का बर्ताव देख अशोक ने गांव में अपना अलग घर बना और पत्नी उíमला व चार बच्चों के साथ रहने लगा। जबकि बुधई दूसरी पत्नी तारा व बेटी ¨पकी और सरोजा के साथ रहने लगा। बुधई की पत्नी तारा देवी की सड़क पर मौजूद एक बीघा जमीन अपनी दोनों बेटियों के नाम करवाना चाहती थी। जब अशोक ने उसमें अपने हिस्से की जमीन मांगी तो गुरुवार विवाद हो गया। इस विवाद में बुधई इस कदर आक्रोशित हुआ कि सरिया व कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप है कि उसकी पत्नी पति को बचाने लगी तो तारा देवी व ननद ¨पकी एवं सरोजा ने उसे पकड़ लिया। अचानक चोरों मिलकर अशोक को पीटने लगे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में पत्नी उíमला देवी ने भतीजे रजनीश के साथ पति को फाफामऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां शुक्रवार सुबह अशोक भारतीय की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिए और मुआवजे व भूमि पट्टा एवं बुधई एवं उसकी पत्‌नी व बेटियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगे। लोगों को समझा-बुझा कर थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और हत्यारोपी पिता बुधई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी उसकी मां व दोनो बहनें फरार हैं।

Crime News inextlive from Crime News Desk