-अतिरिक्त पीएचसी भवन निर्माण का रास्ता साफ

-नौ महीने में भवन निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

क्कन्ञ्जहृन्: पांच दर्जन से अधिक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश के बाइस जिले में 56 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनेंगे। बेगूसराय में सबसे अधिक ग्यारह भवन बनाए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए 67 करोड़ की राशि निर्गत कर दी गई है। नौ माह में भवन बनकर तैयार हो जाएंगे।

दस हजार की जनसंख्या पर एक्स्ट्रा पीएचसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानक के तहत दस हजार की जनसंख्या पर एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होना चाहिए। जबकि, बिहार में मात्र 1366 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। इन केन्द्रों में सिर्फ चिकित्सकीय सेवा ही नहीं बल्कि न्यूनतम संसाधन का भी अभाव है। सत्तर फीसद केन्द्र के पास भवन तक नहीं है। कई केन्द्र के भवन क्षतिग्रस्त हैं तो कई किराए के मकान में चल रहे हैं। मरीजाें को बैठने तक की जगह नहीं है। इसके चलते केन्द्र का संचालन सही ढंग से नहीं हो पाता है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण करने का फैसला किया गया। पिछले वित्तीय वर्ष में 81 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। चालू वित्तीय वर्ष में 56 केन्द्रों के भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। सरकार ने प्रत्येक भवन के निर्माण पर 1.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। इस तरह 56 भवनों के निर्माण पर 67 करोड़ की लागत आएगी। बिहार स्वास्थ्य सेवा व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।