-भरी ऑफिस में मामूली बात को लेकर दो बाबूओं ने आपस में की मारपीट, डीएम ने किया सस्पेंड

-घटना से नजारत ऑफिस में पूरे दिन रहा गहमागहमी का माहौल

डीएम ऑफिस के बीच में बना नजारत ऑफिस गुरुवार की दोपहर में महाभारत का रण बन गया। ऑफिस में दो बाबूओं के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुआ वाक युद्ध देखते ही देखते गाली गलौज के बाद मारपीट में बदल गया और दो बाबुओं ने एक दूसरे पर लाठी तान दी। ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने दोनों को किसी तरह नियंत्रित किया। जिले भर को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले डीएम साहब के ऑफिस के करीब नजारत ऑफिस में अनुशासन को ताख पर रख बाबूओं के बीच इस तरह की हुई घटना से वहां मौजूद सभी लोग अवाक थे। अचानक काम का माहौल ऐसा बदला कि घंटे भर तक डीएम ऑफिस परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति रही। घटना की जानकारी मिलते ही खासा नाराज हुए डीएम सुरेंद्र सिंह ने अनुशासनहीनता पर तत्काल दोनों बाबूओं को निलंबित कर दिया।

एक-दूसरे पर तानी लाठी

हुआ यूं कि नजारत ऑफिस में तैनात सहायक नाजिर न्याय राजकुमार वर्मा और नाजिर सदर सलगू राम के बीच किसी फाइल को लेकर बातचीत चल रही थी। इसी बीच दोनों के बीच गाली-गलौच होने लगी। जब तक अन्य साथी दोनों को समझाने का प्रयास करते तब तक दोनों ने एक दूसरे पर लाठी तान दी। काफी हंगामा होते देख कर्मचारियों ने दोनों को किसी तरह हटाया बढ़ाया। हालांकि इसी बीच घटना की भनक डीएम सुरेंद्र सिंह को लग गई। उन्होंने फौरन दोनों बाबूओं को अपने केबिन में तलब किया। बारी-बारी से दोनों की बात सुनने के बाद निलंबित कर दिया। डीएम ने सख्त लहजे में हिदायत दी कि ऑफिस में काम के अलावा अन्य किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए। अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।