26 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए तेजी से हो रहा सीटों का रिजर्वेशन

23, 24 व 25 तारीख में नहीं मिल रहा संगम और नौचंदी में आरक्षण

24 व 25 अगस्त के लिए संगम में एसी कोच की सीटें फुल

24 तारीख में गुरूवार तक संगम में एसी कोच में एक वेटिंग

25 अगस्त के लिए 4 वेटिंग हो चुकी थी संगम में

24 अगस्त में स्लीपर की पांचवीं आरएसी नौचंदी में

23, 24 और 25 अगस्त को सीटें रिजर्व हो चुकी हैं एसी कोच में

2 से 5 सीटें बची थीं, गुरुवार शाम तक सभी ट्रेनों की स्लीपर क्लास में

शुक्रवार या शनिवार तक ट्रेनों में मिलेगी वेटिंग

रक्षाबंधन के लिए ट्रेनों का रिजर्वेशन हो रहा फुल

रोडवेज ने बनाई प्रमुख रूट्स पर बसों के फेरों को बढ़ाने की योजना

Meerut। शिवरात्रि के बाद रोडवेज और रेलवे रक्षाबंधन की तैयारियों में जुट गया है। रक्षाबंधन से पहले ट्रेनों से घर जाने के वालों को रिजर्वेशन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि अभी तो सीट उपलब्ध हैं, लेकिन रिजर्वेशन तेजी से हो रहे हैं, एक या दो दिन में ट्रेनों मे रक्षाबंधन से पहले और वापसी की तारीखों के लिए सीट फुल हाे जाएंगी।

मिल सकता है तोहफा

इस साल भी रोडवेज रक्षाबंधन के दिन निगम की बसों में सफर करने वाली बहनों को फ्री यात्रा का तोहफा दे सकता है। हालांकि, अभी तक इस आदेश की कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। रोडवेज ने रक्षाबंधन के दौरान अपने सभी प्रमुख रुटों समेत देहात रुटों पर बसों की संख्या में इजाफा और फेरे बढ़ाने की योजना बनाई है। रोडवेज के आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि अभी तक मुख्यालय से फ्री यात्रा या किसी अन्य योजना की घोषणा नही हुई है लेकिन संभवता रक्षाबंधन पर कोई ना कोई योजना का लाभ यात्रियों को जरुर मिलेगा।