features@inext.co.in  

KANPUR: एड फिल्ममेकर एलीक पदमसी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया । वे थियेटर की दुनिया का जाना-माना नाम थे । उन्हें फादर ऑफ मॉडर्न इंडियन एडवर्टाइजिंग के रूप में जाना जाता है । वे एडवर्टाइजिंग कंपनी लिंटस के फाउंडर थे । एलीक ने बजाज, लिरिल समेत कई सक्सेसफुल एड बनाए थे ।

कहते थे एक उम्मीद हमेशा बरकरार रहती है

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'जीवन आनंद से भरा हुआ होना चाहिए । मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि हर बादल पर एक सिल्वर लाइनिंग होती है । चाहें आप जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हों एक उम्मीद हमेशा बरकरार रहती है ।

गांधी में निभाया था जिन्ना का किरदार

आज कल के युवा इस चीज को भूल जाते हैं ।' 1982 की रिलीज ऑस्कर विनिंग फिल्म गांधी में उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना का रोल प्ले किया था । महज 7 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार थियेटर किया था । अंग्रेजी रंगमंच के लिए प्रसिद्ध पदमसी ने लगभग 70 नाटकों का निर्माण किया ।

संजीव कुमार पुण्य तिथि : परिवार को मिला था ये श्रॉप, निधन के बाद रिलीज हुईं उनकी ये 10 फिल्में खास

तस्वीरें : इस वजह से हुआ अर्जुन की मां का निधन, एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड दुख की घडी़ में आईं साथ नजर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk