KANPUR: काकादेव स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर निवेशकों का डेढ़ करोड़ रुपये लेकर भाग गए। अब कंपनी ऑफिस बंद है। निवेशकों ने थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने उनकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच का आदेश दिया। केशवपुरम आवास विकास-1 निवासी ऋतु कपूर लीजेंड इंफ्रोटेक प्रोड्यूसर कंपनी में एजेंट थी। कंपनी का ऑफिस सर्वोदय नगर में है। कंपनी के डायरेक्टर हरियाणा पानीपत के विनोद कुमार हैं। उनके साथ मूर्ति देवी, पुष्पादेवी, मंजीत सिंह सहित 10 लोग कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत थे।

 

ऋतु का आरोप है कि डायरेक्टर और उनके साथियों ने एजेंट को लोगों से निवेश कराने पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा दिया था। इस पर ऋतु सहित अन्य एजेंट ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये कंपनी में जमा करए। जब पेमेंट लेने की बारी आई तो कंपनी बंद कर डायरेक्टर और उनके साथी भाग गए। ऋतु ने थाने में शिकायत की, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट में अर्जी दाखिल की। एसओ का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।