अगर आप सिर्फ कभी कभार की ज़रूरत के लिए टॉर्च रखना चाहते हैं तो वो ज़रूरत दूसरे तरह की है.

पावर बटन के इस्तेमाल से टॉर्च लाइट ऑन करने के लिए पावर बटन फ्लैशलाइट नाम के ऐप को डाउनलोड कर लीजिए. इनस्टॉल करने के बाद अपने पावर बटन को तीन बार दबाइए और ये लाइट ऑन हो जाएगी.

अगर पावर बटन से आप टॉर्च लाइट नहीं ऑन करना चाहते हैं तो वॉल्यूम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वॉल्यूम बटन टॉर्च को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए. दोनों वॉल्यूम बटन को एक साथ दबाने से ये ऑन हो जाएगा.
स्मार्टफोन पर जैसी टॉर्च चाहिए,वैसे ऐप

स्मार्टफोन को तीन बार शेक कीजिए और आपका टॉर्च लाइट ऑन हो जाएगा. ऐसा ऐप किसी भी समय काम आ सकता है. शेक फ्लैशलाइट से एक और फायदा ये है कि आपकी डिवाइस का कोई भी बटन इस्तेमाल नहीं होता है. जब ऑफ करना है तो स्मार्टफ़ोन को फिर से शेक कीजिए और आपका काम हो जाएगा.

ये तीनों तरीके ऐसे हैं जो आपके स्मार्टफ़ोन की टॉर्च लाइट को तुरंत ऑन कर सकते हैं. इसमें ये भी डर है कि कहीं ग़लती से टॉर्च लाइट ऑन नहीं हो जाए जिससे बैटरी तुरंत ख़त्म होने का ख़तरा बना रहता है. इसके लिए आप फ्लैशलाइट विजेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

और अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां बिजली ज़्यादा कटती है तो अंधेरे में ऑन हो जाने वाला ऐप भी आपके काम आ सकता है. एम्बिएंट फ्लैशलाइट नाम का ऐप आपकी डिवाइस की सेंसर की मदद से काम करता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk