कानपुर। 24 घंटे में देश में आग की तीसरी बड़ी घटना सामने आई है। कल कोलकाता की बागरी मार्केट में और दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। वहीं आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के गजुवाका इलाके में स्थित श्री कन्या सिनेमा हाल में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अभी तक यहां किसी के आग से हताहत होने की खबर नही है।

धू-धू कर जला आंध्र का ये सिनेमा हाल,कोलकाता की मार्केट में 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

आग की चपेट में काफी दुकानें जलकर खाक हो गई
वहीं कल कोलकाता में सुबह बागरी मार्केट में लगी भीषण आग अभी भी नहीं बुझ पाई है। यहां कल से  दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग भी आग बुझाने  में लगातार जुटे हैंं। अभी भी यहां पर करीब 35 गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। वाटर कैनन से आग बुझाने की कोशिश हो रही है। खबरों की मानें तो आग कोलकाता के जिस इलाके में लगी है वह काफी ज्यादा घना है। बड़ी संख्या में बिल्डिंग्स होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भी काफी मशक्कत पड़ रही है। आग की चपेट में काफी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।

धू-धू कर जला आंध्र का ये सिनेमा हाल,कोलकाता की मार्केट में 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

कल दिल्ली की एक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगी थी

कल दिल्ली के उद्योग नगर में एक फैक्ट्री में भी आग लग गई थी। यहां भी आग ने काफी विकराल रूप धारण किया था। हालांकि सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कमान संभाल ली थी। यहां भी आग पर काबू पाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि कुछ ही घंटों बाद दमकमल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा दिया था।फिलहाल इन तीनों जगहों पर आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।

कोलकाता की मार्केट तो दिल्ली की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 60 गाड़ियां पहुंची मौके पर

 

National News inextlive from India News Desk