देहरादून, जीएमएस रोड स्थित काली मंदिर के पास रजाई-गद्दे की दुकान में आग लग गई. भीषण आग की लपटों में बगल की दुकान भी आ गई. जिन दो दुकानों में आग लगी वह दोनों बंद थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. जीएमएस रोड पर काली मंदिर के पास जफर पुत्र लियाकत अली निवासी जीएमएस रोड की रजाई गद्दे की दुकान है, जबकि उनकी दुकान से सटी सद्दाम पुत्र आबिद अली निवासी जीएमएस रोड की आटो पा‌र्ट्स की दुकान है. स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार सुबह करीब दस बजे रजाई गद्दे की दुकान से धुंआ उठता दिखा. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान के शटर से लपटें बाहर आने लगीं और सद्दाम की दुकान को भी आगोश में ले लिया. आग को विकराल होते देख आसपास की दुकानों और घरों में हड़कंप मच गया. लोग घरों से बाहर आ गए. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ ही देर में दमकल की दो गाडि़यां मौके पर पहुंच गई. इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, मगर तब तक दोनों दुकानों में रखा सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग की जांच में शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है. संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.