JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित क्यू रोड चौक पर मंगलवार रात एक गैराज में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से गैरेज में रखे एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया और आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम में एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आठ दुकानें जलकर राख हो गई थीं। जानकारी के अनुसार गैरेज में दो पहिया चार पहिया वाहनों की मरम्मत पेंटिंग और वेल्डिंग आदि का कार्य किया जाता है। मंगलवार को मरम्मत के दौरान ही गैरेज में आग लग गई। देखते ही देखते आग आठ दुकानों में पहुच गई। दमकल टीम ने एक घंटे पर आग पर काबू पाया तब लोगों ने चैन की सांस ली। गैरेज में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। होने से टल गया। क्यू रोड पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और उनके नीचे दुकानों के आस-पास अवैध रूप से गैराज बना लिए गए हैं। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लोग संभावना जता रहे हैं कि जेनरेटर चालू किए जाने के दौरान शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। बिष्टुपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी दुकानें अवैध तरीके से चल रही हैं।