lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने हज-2019 में यूपी के दिल्ली, लखनऊ एवं वाराणसी से जाने वाले हज यात्रियों की उड़ानों का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। उनकी उड़ान 4 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई को समाप्त होगी। दिल्ली से 420 क्षमता की 30, 340 क्षमता की 23 व 254 क्षमता की 16 कुल एयर इंडिया की 69 उड़ानों से हज यात्रियों को मदीना मुनव्वराह के लिए रवाना किया जायेगा। वहीं वापसी उड़ानें जद्दाह से 17 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर को समाप्त होंगी। यह जानकारी सचिव/कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दी।

पहली फ्लाइट 20 जुलाई को

इसके साथ मध्य उत्तर प्रदेश के हज यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे। पहली फ्लाइट 20 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त को समाप्त होगी। लखनऊ से सऊदी एयरलाइंस के जहाज जिसकी क्षमता 300 होगी। वह 49 उड़ानों से हज यात्रियों को जद्दाह के लिए रवाना होंगे। वहीं वापसी उड़ानें मदीना मुनव्वराह से 28 अगस्त से 12 सितंबर को समाप्त होंगी।

वाराणसी से पहली उड़ान 29 से

कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के हज यात्री जो वाराणसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे उनकी उड़ान 29 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त को समाप्त होंगी। वाराणसी से एयर इण्डिया के 150 क्षमता वाले 17 हवाई जहाज से हज यात्रियों को जद्दाह के लिए रवाना किया जायेगा। वापसी उड़ानें मदीना मुनव्वराह से 9 सितंबर  से शुरू होकर 15 सितंबर तक समाप्त होंगी।

National News inextlive from India News Desk