RANCHI: खलारी तथा मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में लूटपाट और छिनतई करने वाले पांच अपराधियों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों से लूटपाट के दौरान इस्तेमाल की गई यामहा बाइक, चाकू, मोबाइल, कैश 35 हजार रुपए आदि बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजधानी के ग्रामीण इलाकों में सुनसान सड़कों पर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। एक महीने में इस गिरोह द्वारा एक दर्जन से अधिक लूटकांड को अंजाम दिया गया है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

एसएसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि खलारी इलाके में हाल के दिनों में लगातार छिनतई और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। इनमें शामिल अपराधी खलारी इलाके में देखे गए हैं। इसी सूचना के आधार पर एसएसपी ने खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। गठित टीम को सूचना मिली कि सभी अपराधी खलारी थाना क्षेत्र के जेहलीटांड़ गांव में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। छापेमारी दस्ते ने तुरंत अपराधियों के ठिकाने को घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने को कहा। इसके बाद सभी अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में साहिल अंसारी, समीर अंसारी, अंकित कुमार विश्वकर्मा, साबिर अंसारी और एक नाबालिग शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।