काम की बात! कीड़ा काटे तो फौरन करें ये 5 उपाय

अगर बिच्छू डंक मारे: अगर बिच्छू किसी भी व्यक्ति को डंक मारे तो तुरंत प्याज का रस निकालकर उसमे थोडा नौसादर मिला कर उसे डंक वाले स्थान पर लगायें। इसके अलावा आप पिसी हल्दी को तवे पर गरम करके लगा सकते हैं।

काम की बात! कीड़ा काटे तो फौरन करें ये 5 उपाय

अगर सांप काट ले: वैसे तो गांव और शहर में पाये जाने वाले 90 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते हैं। फिर भी आप देख कर तो ये तय नहीं कर सकते कौन सा सांप जहरीला है और कौन सा नहीं इसलिए एक तो ना खुद पैनिक करें और ना ही उस व्यक्ति को करने दें जिसको सांप ने काटा है। कई नुकसान तो सिर्फ डर के चलते होते हैं, जिनका जहर से कोई लेना देना ही नहीं। सबसे पहले तो सांप के काटने वाले स्थान को दोनो ओर से कस कर बांध दें ताकि रक्त प्रवाह धीमा हो जाये और जहर ना फैले। इसके बाद 50 ग्राम देशी घी में करीब 1 ग्राम फिटकारी अच्छी तरह पीसकर मिला लें। इसे साप के काटने वाली जगह पर लगायें, इससे जहर उतर जायेगा।

काम की बात! कीड़ा काटे तो फौरन करें ये 5 उपाय

बर्र, चींटी या मधुमक्खी के डंक मारने: पर अगर आप को बर्र, चींटी या मधुमक्खी ने डंक मार दिया है तो घर में मौजूद कोई भी मिंट वाली चीज जैसे टूथपेस्ट आदि या खाने वाला चूना लगायें। आप डंक वाले स्थान पर प्याज का रस भी लगा सकते हैं।

काम की बात! कीड़ा काटे तो फौरन करें ये 5 उपाय

चूहे के काटने पर: इसी तरह अगर आपको चूहा काट ले तो घर में रखे पुराने नारियल जो लाल हो कर खराब हो गया हो थोड़ा सा घिस लें और उस में मूली का रस मिला कर काटने वाली जगह पर लगायें। आप चौलाई की जड़ को पीस कर शहद के साथ दिन में तीन चार बार खायें, उससे भी चूहे के काटने के दुष्प्रभाव नहीं होते।

काम की बात! कीड़ा काटे तो फौरन करें ये 5 उपाय

मकड़ी के काटने या रगड़ने पर: मकड़ी काटती तो कम है पर उसके सोते हुए शरीर से रगड़ने जिसे मकड़ी का चलना भी कहते हैं, की वजह से इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। ऐसे में संक्रमण वाले स्थान पर पिसे अमचूर या पिसी खटाई को पानी में मिला कर उसका पेस्ट लगायें।

Health News inextlive from Health Desk

inextlive from News Desk