शिमला (पीटीआई)हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक में आज सुबह एक शादी वाले घर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। चंद पलों में हंसी के ठहाकों के बजाय घर से रोने चीखने की आवाजें आने लगी। जानकारी के अनुसार हादसे वाले घर में बेटे की शादी थी और बारात काफी दूर से गई थी। ऐसे में देर रात बारात लौटने के बाद दुल्हन का स्वागत हुआ। बहू आगमन की रस्मों को पूरा करने के बाद परिवार के सभी लोग सोने चले गए। मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरुदेव चंद शर्मा ने कहा कि बताया कि इस दौरान घर में आग लग गई और हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची।

सही कारणों का पता नहीं चल सका
इस हादसे में पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और दो की हालत भी गंभीर है। उन्हें उपचार हेतु अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। गुरुदेव चंद शर्मा के शुरुआती दौर में पता चला है कि शार्ट सर्किट होने से व आग एलपीजी सिलेंडर लीक होने से लगी है। हादसे में दूल्हे के माता-पिता, नरेंद्र सोनी (66) और वीना सोनी (62) की मौत हो गई है। वहीं नरेंद्र की बहन, सुदेश (70) उसकी बहू, मोना (40) और उनके 12 वर्षीय बेटे साईं सोहेल की भी जान चली गई है। मंडी के डिप्टी कमिश्नर रुग्वेद ठाकुर ने पीटीआई को बताया कि घर के दो कमरों में भयानक तरीके से आग लगी है। आग के पीछे के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है

शिमला गए राष्ट्रपति ने रेस्तरां में परिवार संग पी चाय, क्रेडिट कार्ड से किया बिल का भुगतान

गजब: हवा में उड़ती हुई बलेनो कार जब ऐसे हुई घर की छत पर सवार, तस्वीर हो रही वायरल

National News inextlive from India News Desk