gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR : गोल्ड लोन घोटाले में चर्चा में आया एसबीआई चौरीचौरा ब्रांच एक बार फिर जालसाजी के कारण चर्चा में है। एसबीआई चौरीचौरा ब्रांच के एक खाताधारक के खाते से फर्जी एफडी कराकर उसे किसी संस्था को ट्रांसफर करने का मामला प्रकाश में आया है। खाताधारक ने इसकी शिकायत एसबीआई के जीएम व गोरखनाथ स्थित सीएम कैंप कार्यालय में दर्ज कराई है।

फर्जी ढंग से हो गया ट्रांसफर

देवकही के रहने वाले रामसिंहासन का अकाउंट एसबीआई चौरीचौरा ब्रांच में है। जिसका खाता नंबर 32124....... है। आरोप है कि उनके खाते में पांच लाख सात हजार 771 रुपए जमा था। वे तीन लाख का एफडी जमा कराने बैंक  गए थे। तभी वहां त्रयवकनाथ पांडेय उर्फ टीएन पांडेय ने बहला फुसलाकर (कहा-जाओ तुम्हारा पैसा फिक्स करा देंगे) विभिन्न प्रकार के कागजों में हस्ताक्षर करा लिया और तीन लाख रुपए का एफडी जमा प्रमाण पत्र का फर्जी बांड दे दिया। प्रार्थी ने भी बैंक का बांड समझ कर रख लिया। इसके बाद रामसिंहासन ने अपने खाते से न कोई लेन-देन की और न ही कोई पूछताछ की। पीडि़त का कहना है कि छह फरवरी की सुबह 11 बजे जरूरत के लिए वे 30 हजार रुपए निकालने बैंक गए तो कैशियर ने बताया कि उनके खाते में लगभग 16 हजार रुपए ही शेष है और 1,75,000 रुपए साईं ट्रेडर्स परसौनी संस्था को ट्रांसफर किया गया है।

पहले भी हो चुकी लापरवाही

नई बाजार स्थित एसबीआई की ब्रांच में पूर्णिमा त्रिपाठी के 94 हजार रुपए के चेक को एसबीआई मेन ब्रांच से गायब कर दिया गया था। एसबीआई के जीएम के पास शिकायत हुई तो जांच में निकला कि चेक क्लीयरेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी की लापरवाही से चेक गायब हुआ था। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

खाताधारक के खाते से पैसा एफडी हो गया और फर्जी ढंग से निकल गया है। इस मामले की छानबीन कराई जाएगी। जो भी मामले में दोषी होगा, उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

केके साहू, रीजनल मैनेजर, एसबीआई

Crime News inextlive from Crime News Desk