टोकियो (एएफपी)। जापानी तट पर गुरुवार को फ्यूल भरते वक्त दो अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गये, जिसके बाद पांच मरीन लापता हो गए हैं। जापानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अधिकारी लापता हुए पांच मरीन की खोजबीन में जुटे हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि जहाज के एक क्रू मेंबर को पहले ही बचा लिया गया था, उसकी स्थिति स्थिर है। जापान सेल्फ डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक और मरीन को खोज लिया गया है लेकिन अभी तक उसके कंडीशन की जानकारी नहीं मिली है। अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा, 'मरीन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है।'

ट्रेनिंग कर रहे थे मरीन

जापानी प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिकी सेना और जापानी एसडीएफ की टीम लापता मरीन की तलाश में जुटी है...मुझे उम्मीद है कि सभी सदस्यों को जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से बचा लिया जाएगा।' मरीन फोर्स ने एक बयान में कहा कि जब 2:00 बजे सुबह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस वक्त मरीन ट्रेनिंग कर रहे थे।  बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमानों में एक F-18 फाइटर और दूसरा C-130 टैंकर था, C-130 पर 5 क्रू मेंबर सवार थे, जबकि F-18 पर 2 क्रू मेंबर थे। जापानी मंत्री ने पुष्टि की कि लड़ाकू जेट में सवार दोनों चालकों को बचा लिया गया है। बता दें कि जापान में यूएस मिलिटरी के करीब 50,000 जवान तैनात हैं और यह घटना कोई नया नहीं है। इससे पहले, नवंबर में जापान के एक समुद्री तट पर अमेरिका का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया था। हालांकि, उसमें सवार दोनों चालकों को जिंदा बचा लिया गया था।

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

जापान में पीएम मोदी ने कहा, भारत बड़े पैमाने पर बदलाव की स्थिति से गुजर रहा

International News inextlive from World News Desk