कभी—कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा मन ऑफिस के काम में नहीं लगता, हम अपने को थका हुआ महसूस करते हैं जिससे काम में भी गलतियां होने लगती हैं। लेकिन अगर रोज—रोज ऑफिस के काम में मन नहीं लगता तो इसका कारण ऑफिस का वास्तु दोष हो सकता है।

अगर ऑफिस में व ऑफिस के आस—पास वास्तु दोष के कारण नकारात्मक ऊर्जा फैली है तो इसके कारण काम में मन नही लगता व हमारे अंदर निराशा के भाव भी आने लगते हैं। ऐसे में वास्तु के इन उपायों को करने से अपने आसपास के माहौल को सकारात्मक बनाकर काम में मन लगा सकते हैं।

पानी में नमक मिला कर पोंछा लगवाएं, वास्तुदोष कम होगा

ऑफिस के काम में नहीं लग रहा मन या तरक्की में है रूकावट तो आजमाएं ये 5 वास्तु टिप्स

1. ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा है तो इसके प्रभाव को कम करने के लिए ऑफिस में 27 दिन तक लगातार पानी में नमक मिला कर पोंछा लगवाएं। ऐसा करने से ऑफिस का वास्तुदोष कम होने लगेगा।

2. अगर काम में मन नही लग रहा तो इसके लिए ऑफिस में हमेशा पूर्व दिशा में बैठें, कोई भी जरुरी ऑफिस के काम से संबंधित बात इस दिशा में बैठ कर ही करें।

उत्तर दिशा में बैठकर करें काम

ऑफिस के काम में नहीं लग रहा मन या तरक्की में है रूकावट तो आजमाएं ये 5 वास्तु टिप्स

3. अगर आप ट्रेडिंग के व्यवसाय में जुडें हैं तो इस व्यवसाय में स्टॉक की बहुत अहमियत होती है तो इस व्यवसाय में सफल होने के लिए अपने स्टॉक को दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखें।

4. हमेशा तरक्की के लिए कंपनी मालिक को शुभ दिशा में बैठना चाहिए, जिससे कंपनी तरक्की बनी रहती है।

5. धन के देवता भगवान कुबेर का निवास ऑफिस में उत्तर व उत्तर पूर्व दिशा में करें। ऐसा करने से धन की कमी कभी नहीं रहेगी।

-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

वास्तु टिप्स: घर में रखी कौन सी चीज है आपके लिए शुभ-अशुभ, जानें

वास्तु टिप्स: घर में इन 8 जगहों पर लगाएं तांबे की सूर्य मूर्ति, होगी हर इच्छा की पूर्ति

 


Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk