i exclusive

-पहली बार फिक्स्ड सीसीटीवी कैमरों के साथ लगाए जाएंगे पीटीजेड और एएनपीआर कैमरे

-कुंभ में सुरक्षा के स्थापित किए जाएंगे नए आयाम, मेला से जुड़े अधिकारियों की बैठक में दिया गया डिमांस्ट्रेशन

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: पहली बार होगा जब कुंभ में फिक्स्ड सीसीटीवी कैमरे के साथ दूसरे प्रकार के हाई टेक्नोलॉजी वाले कैमरे भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं। रविवार को मेलाधिकारी और एसएसपी मेला की बैठक में इन कैमरों का डिमांस्ट्रेशन किया गया। अधिकारियों ने आधुनिक कैमरों को हरी झंडी भी दे दी है। हालांकि, इनकी संख्या कितनी होगी यह जल्द ही तय किया जाएगा।

चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की तैयारी

कुंभ मेले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए मेला से जुड़े अधिकारी दिन-रात दिमागी कसरत में जुटे हैं। इसीलिए इस बार संगम और उसको लीड करने वाली सड़कों पर कुल 1027 कैमरे लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इनमें सबसे ज्यादा फिक्स्ड सीसीटीवी कैमरे की संख्या होगी।

यह होगी खासियत

-पीटीजेड कैमरा को पैन-टिल्ट-जूम कैमरा कहा जाता है।

-इसकी खासियत है कि यह 360 डिग्री पर मूव करेगा।

-फिक्स्ड सीसीटीवी के अलावा इस बार पीटीजेड कैमरा भी इंस्टॉल किया जाएगा।

-यह कैमरा अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा।

-यह अपने आप ऑब्जेक्ट के डायरेक्शन में मूव कर उसकी एक्टिविटी को रिकार्ड कर सकेगा।

-जबकि फिक्स्ड सीसीटीवी कैमरा एक ही डायरेक्शन में रिकॉर्डिग करता है।

रास्तों पर एंटर करते ही आएंगे जद में

-अत्याधुनिक कैमरे संगम एरिया में प्रियॉरिटी के साथ लगाए जाएंगे।

-इसके अलावा उन रास्तों पर लगेंगे जो संगम को लीड करते हैं अर्थात संगम की ओर आते हैं। इनमें झूंसी और नैनी ब्रिज मेन होंगे।

-इसके अलावा महात्मा गांधी मार्ग पर भी इन कैमरों को लगाया जाएगा।

-अधिकारियों का कहना है कि एएनपीआर कैमरा रश कंट्रोल करने सहित वीडियो एनालिसिस में अहम भूमिका अदा करता है।

-भीड़ भाड़ वाले इलाकों में यह कैमरे बेहतर कैप्चरिंग कर कानून व्यवस्था को बनाने में सहयोग करते हैं।

भाग नहीं पाएंगे संदिग्ध वाहन

तीसरे नंबर पर एएनपीआर कैमरे को हरी झंडी दी गई है। इसकी भी अपनी खासियत है। यह कैमरा तेज रफ्तार और दूर खड़े वाहन की नंबर प्लेट को आसानी से रिकॉर्ड कर सकेगा। अक्सर देखा जाता है कि घटना को अंजाम देकर वाहन फरार हो जाते हैं और उनकी नंबर प्लेट रिकॉर्ड नहीं हो पाती। यह कैमरा तकनीकी रूप से खास इसी के लिए तैयार किया गया है। इसका पूरा नाम ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा है। विदेशों में चौराहों या हाई एक्सीडेंटल एरियाज में इन कैमरों को स्पेशली लगाया जाता है।

पल-पल मैसेज बदलेंगे इलेक्ट्रानिक बोर्ड

मेला एरिया में इस बार चालीस वैरिएबल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इन इलेक्ट्रानिक बोर्ड में पल-पल श्रद्धालुओं की हेल्प के लिए मैसेज चेंज होते रहेंगे। यह बोर्ड सिविल लाइंस के एरिया में भी लगेंगे। जानकारी के मुताबिक कैमरे और बोर्ड लगाने का काम सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा। रविवार को हुई बैठक में किस तरह का कैमरा कितनी संख्या में कहां लगाया जाएगा इस पर जल्द फैसला लेने का निर्णय लिया गया।

फैक्ट फाइल

1027 कुल कैमरे लगाए जाएंगे

40 वैरिएबल मेसेज डिस्प्ले बोर्ड लगेंगे

07 होंगे मेले में कुल एग्जिट प्वॉइंट

07 होंगे मेले में कुल एंट्री प्वॉइंट

यह कैमरे लगेंगे

-फिक्स्ड सीसीटीवी कैमरे

-पीटीजेड कैमरा (पैन टिल्ट कैमरा)

-एएनपीआर कैमरा (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन)

-संगम एरिया से लेकर इसको जोड़ने वाले रास्तों पर अति आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। इस बार अलग-अलग आब्जेक्ट के हिसाब से कैमरे लगेंगे। साथ ही वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सितंबर से कैमरे लगाने का काम शुरू होगा।

-केपी सिंह, एसएसपी कुंभ