टेस्ट में ठोके 3 दोहरे शतक

इस साल विराट कोहली ने 10 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने कुल 1030 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन दोहरे शतक निकले। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर 243 रन भी इसी साल बनाया।

शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक,2017 में कोहली ने क्‍या-क्‍या किया जान लो

वनडे में बनाए 6 शतक

वनडे मैचों की बात करें तो विराट कोहली ने इस साल 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले। उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन रहा जो उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक,2017 में कोहली ने क्‍या-क्‍या किया जान लो

टी-20 में किए दो अर्धशतक अपने नाम

इस साल कोहली ने 10 टी-20 मैच खेले जिसमें उनके नाम 299 रन दर्ज हैं। हालांकि उन्होंने कोई शतक तो नहीं लगाया लेकिन सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा। विराट ने 2 अर्धशतक लगाए।

शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक,2017 में कोहली ने क्‍या-क्‍या किया जान लो

इस साल कोहली ने ये रिकॉर्ड भी बनाए :

1. 21 साल बाद किसी भारतीय का शतक

मुंबई के वानखेड़े में 21 साल बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने वनडे में शतक लगाया। विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले साल 1996 में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। वानखेड़े में वनडे इतिहास में सचिन, कोहली के अलावा अजहर ही ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से शतक निकला।

शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक,2017 में कोहली ने क्‍या-क्‍या किया जान लो

2. 200वें वनडे में सेंचुरी

विराट कोहली करियर के 200वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने किया था। हालांकि डिविलियर्स ने उस मैच में 103 रन बनाए थे जबकि कोहली ने 121 रन ठोंक दिए।

शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक,2017 में कोहली ने क्‍या-क्‍या किया जान लो

3. सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर (49) के नाम हैं। अब उनके बाद दूसरा नंबर विराट कोहली का आता है। कोहली ने वानखेड़े में अपने करियर का 31वां शतक लगाया। साथ ही उन्होंने रिकी पोटिंग (30) को भी पीछे छोड दिया।

शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक,2017 में कोहली ने क्‍या-क्‍या किया जान लो

4. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक

एक कैलेंडर ईयर में भी सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने में कोहली नंबर वन पर पहुंच गए। इस साल विराट ने सभी फॉर्मेट में 10 शतक लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। पॉन्टिंग ने 2005 और 2006 में 9 सेंचुरी लगाई थी जो एक कैलेंडर ईयर में लगाए गए सबसे अधिक शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड था लेकिन अब यह कोहली के नाम है। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2005 में 9 सेंचुरी) का नाम भी शामिल है। इस साल वनडे में विराट कोहली ने अब तक सबसे अधिक 6 सेंचुरी लगाई है, जबकि टेस्ट में 4 सेंचुरी लगाई हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk