कुंभ मेला के दौरान संगम नगरी से देश के 13 शहरों के लिए हर दस मिनट पर उड़ान भरेगी फ्लाइट

सभी एयरलाइंस ने जारी किया फ्लाइट्स का संभावित टाइम टेबल

दिल्ली और बंगलुरू के लिए एक दिन में दो-दो फ्लाइट रहेंगी अवेलेबल

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की बस लगनी है रिपोर्ट

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 के दौरान संगम से हर दस मिनट पर एक फ्लाइट उड़ेगी और दूसरी लैंड होगी। सेंट्रल गवर्नमेंट, यूपी गवर्नमेंट के साथ सिविल एविएशन व विभिन्न एयरवेज ने कुंभ मेला को लेकर कुछ ऐसी ही तैयारी की है।

जारी किया गया विंटर शेड्यूल

मंगलवार को इलाहाबाद एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट उड़ाने की तैयारी कर रही एयरलाइंस ने विंटर शेड्यूल जारी किया। इसे कुंभ मेला 2019 के आयोजन को लेकर विशेष रूप से तैयार किया गया है। एयरलाइंस द्वारा तैयार शेड्यूल को डीजीसीए यानी डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को भेजा गया है।

कुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए सिविल एंक्लेव इलाहाबाद का निर्माण तेजी से चल रहा है। दूसरी तरफ वर्तमान टर्मिनल से लखनऊ, पटना, इंदौर और नागपुर के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। मुंबई, बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गोरखपुर, पुणे, रायपुर, कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है। इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इंडिगो, जूम एयर और टर्बो एविएशन से बातचीत हो चुकी है। एयरलाइंस द्वारा प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल हुआ तो अक्टूबर से मार्च तक इलाहाबाद से 13 महानगरों के लिए हर दस मिनट पर एक फ्लाइट उड़ान भरेगी।

कुंभ मेला पर विशेष फोकस करते हुए एयरलाइंस ने फ्लाइट्स का शेड्यूल तैयार किया है। ताकि सुबह 8.40 से शाम छह बजे के पहले-पहले पैसेंजर्स आराम से संगम नगरी आ सकें और यहां से जा सकें। शेड्यूल डीजीसीए को भेजा गया है। उनकी सहमति के बाद लागू कर दिया जाएगा।

सुनील यादव

डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट

कुछ ऐसा है फ्लाइट्स का शेड्यूल

- दिल्ली से इलाहाबाद अराइवल 8.40 बजे

- इलाहाबाद से कोलकाता डिपार्चर 9.20 बजे

- लखनऊ से इलाहाबाद अराइवल 9.35 बजे

- कोलकाता से इलाहाबाद अराइवल 9.50 बजे

- इलाहाबाद से पटना डिपार्चर 10.05 बजे

- इलाहाबाद से रायपुर डिपार्चर 10.10 बजे

- दिल्ली से इलाहाबाद अराइवल 10.40 बजे

- इलाहाबाद से दिल्ली डिपार्चर 11.05 बजे

- नागपुर से इलाहाबाद अराइवल 11.20 बजे

- गोरखपुर से इलाहाबाद अराइवल 11.30 बजे

- इलाहाबाद से इंदौर डिपार्चर 11.45 बजे

- इलाहाबाद से गोरखपुर डिपार्चर 11.50 बजे

- पटना से इलाहाबाद अराइवल दोपहर 1.20 बजे

- बंगलुरू से इलाहाबाद अराइवल दोपहर 1.40 बजे

- रायपुर से इलाहाबाद अराइवल दोपहर 1.50 बजे

- इलाहाबाद से लखनऊ डिपार्चर दोपहर 1.50 बजे

- इलाहाबाद से बंगलुरू डिपार्चर दोपहर 2.10 बजे

- इलाहाबाद से कोलकाता डिर्पाचर दोपहर 2.10 बजे

- मुंबई से इलाहाबाद अराइवल दोपहर 3.15 बजे

- इलाहाबाद से मुंबई डिपार्चर दोपहर 3.45 बजे

- दिल्ली से इलाहाबाद अराइवल दोपहर 3.45 बजे

- इलाहाबाद से दिल्ली डिपार्चर शाम 4.10 बजे

- इंदौर से इलाहाबाद अराइवल शाम 5.15 बजे

- कोलकाता से इलाहाबाद अराइवल शाम 5.25 बजे

- इलाहाबाद से नागपुर डिपार्चर शाम 5.45 बजे

- इलाहाबाद से दिल्ली डिपार्चर शाम 5.55 बजे

- बंगलुरू से इलाहाबाद अराइवल शाम 6.10 बजे

- इलाहाबाद से बंगलुरू डिर्पाचर शाम 6.40 बजे

10

फ्लाइट्स इस समय पर डे इलाहाबाद से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भर रही हैं

8.40

बजे आएगी कुंभ के समय पहली फ्लाइट और उड़ान भी भरेगी

6.40

बजे इलाहाबाद से कुंभ के समय अंतिम फ्लाइट उड़ान भरेगी

13

शहरों के लिए कुंभ के समय संगम नगरी से फ्लाइट उड़ाने की तैयारी है