विंटर में महंगी उड़ानों के लिए रहें तैयार

ट्रैवेल एजेंट व एजेंसियों की मानें तो सर्दियों में खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स डिले या फिर कैंसिल हो जाती हैं, ऐसे में कंपनियों द्वारा फेयर बढ़ा दिया जाता है। अभी से ही फेयर में इजाफा होना शुरू हो चुका है.

'थोड़ा' हो सकता है 'ज्यादा'
पटना से उडऩे वाली फ्लाइट्स पर गौर करें तो फिलहाल सभी में नो रूम की स्थिति बताई जा रही है। ऐसे में कुछ बची हुई सीटों का फेयर 10 से 20 परसेंट अभी से ही बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि किंगफिशर पहले से ही अगले 10 से 12 दिनों तक दिल्ली से उडऩे वाली लगभग 31 फ्लाइट्स को रद्द कर चुका है। इसलिए इसका असर पटना से टेक ऑफ करने वाली फ्लाइट्स पर भी पड़ सकता है।

Flights from Patna airport
- गो एयर : 2
- इंडिगो : 3
- जेट एयरवेज : 4
- किंगफिशर : 3
- एयर इंडिया : री- शेडयूलिंग के साथ तीन उड़ानें जारी हैं.

The increased fair
- गो एयर :
पटना- दिल्ली : 5,118 रु
पटना- मुंबई : 8,300 रु

 - इंडिगो :
पटना- दिल्ली : 6,000 रु (लगभग)
पटना- मुंबई : 11,700 रु

- जेट एयरवेज :
पटना- दिल्ली : 7,650 रु
पटना- मुंबई : 10,550 रु

- किंगफिशर :
पटना- दिल्ली : 5,003 रु
पटना- मुंबई : 18,100 रु

- एयर इंडिया :
पटना- दिल्ली : 5,300 रु
पटना- मुंबई : 11,000 रु

नोट : दिए गए फेयर में सभी कंपनियों द्वारा 10 से 25 परसेंट तक की बढ़ोतरी की गई है। यह फेयर लगभग एक सप्ताह के लिए है। जैसे-जैसे फॉगी वेदर आएगा किराये के परसेंटेज में बढ़ोतरी की जा सकती है.