गत 13 मार्च की रात करीब 2 बजे एसएसपी मंजिल सैनी ने चेकिंग में पकड़ा था

Meerut। आधुनिक हथियारों के साथ पकड़े गए पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के गनर को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने के निर्देश दे दिए।

यह है मामला

गत 13 मार्च की रात 2 बजे करीब एसएसपी मंजिल सैनी ने कोतवाली थाना क्षेत्र से एक लग्जरी कार को रोक लिया था। उसमें दो युवक बैठे हुए थे, जिन्होंने अपना नाम अपना मोहम्मद अजीम व बैग हुसैन ने बताया था। कार की पिछली सीट पर हथियार भी रखे हुए थे। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने बताया था कि वह मेरठ के एक पूर्व सांसद शाहिद अखलाख के गनर हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की आईडी लेकर उन्हें छोड़ दिया था। दोनों की आईडी देखकर पता चला था कि दोनों युवक जम्मू के रहने वाले हैं। इसके बाद दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। दोनों के बंदूकों के लाइसेंस की जांच हुई तो अजीम नाम के गनर का लाइसेंस फर्जी निकला। इसके बाद सीओ संजीव देशवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में अजीम के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।