आईसीयू में एडमिट कराया गया
नई दिल्ली (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की शनिवार को तबियत और ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में कल उनको अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया।ब्रेन स्ट्रोक के कारण लंबे समय से बीमार चल रहे 92 वर्षीय एनडी तिवारी पिछले साल 20 सितंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया था। इसके अलावा किडनी में संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया।

जीवन के लिए प्रार्थना की जा रही
अस्पताल में एनडी तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी और बेटा रोहित शेखर अस्पताल में उनकी देख-रेख कर रहे हैं। चिकित्सकों की एक टीम एनडी तिवारी की हालत पर नजर बनाए है। वहीं उनकी तबियत को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे रोहित शेखर तिवारी से फोन कर हाल-चाल लिए हैं। उत्तराखंड के सभी लोगों की तरफ से तिवारी जी के स्वास्थ्य में सुधार और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की जा रही है।

बंगला बचाने में काम नहीं आएगी जेड प्लस सिक्योरिटी, जानें कैसे सबसे कमजोर कड़ी नारायण दत्त तिवारी की

रोहित शेखर: ख़ुद को 'नाजायज़' साबित करने में लग गए सात साल

National News inextlive from India News Desk