-बांसगांव के बघौड़ा तरैना ताल के पास से बरामद हुई भैंसे

एक साथी भागने में सफल रहा

Gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR: बांसगांव के बघौड़ा तरैना ताल के पास से चोरी की चार भैंसों के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान उनका एक साथी भागने में सफल रहा। बरामद चारों भैंसे खोराबार क्षेत्र से चोरी की गई थी। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में मवेशियों के चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर पुलिस टीम चोरों की तलाश में लगी थी। इस बीच सोमवार की रात करीब 9 बजे बांसगांव इंस्पेक्टर गिरजेश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बघौड़ा और खिजहिया गांव के बीच तरैना ताल के पास पेड़ केनीचे पशु तस्कर चोरी की भैंस बांध कर उसे बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं।

चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया

सूचना को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चार भैंसों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक तस्कर बघौड़ा गांव का रामधनी यादव फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों की पहचान खोराबार के महुईसुघरपुर निवासी शिवप्रसाद यादव, बघौड़ा गांव के रामधनी यादव का बेटा अनिल, बांसगांव के भैसा बाजार निवासी रामकेश यादव और पन्नेलाल यादव के रूप में हुई। तस्करों से बरामद चारों भैंसे को बारे में तस्करों ने पूछताछ में बताया कि यह सभी भैंसे खोराबार के बड़गो निवासी शनि यादव उर्फ भोले के यहां से चोरी की गई थी। इसके अलावा खोराबार क्षेत्र से आठ और भैंसों के चोरी करने की बात स्वीकार किए।