द हेग (एएफपी)। नीदरलैंड में गुरुवार को एक ट्रेन और एक कार्गो बाइक के बीच टक्कर हो गई। डच पुलिस ने बताया कि इस हादसे में चार बच्चे मारे गए और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना ओएसएस में हुई, जो जर्मन सीमा के पास स्थित है और ये राजधानी एम्स्टर्डम से 110 किलोमीटर (65 मील) दूर है। राष्ट्रीय रेलवे सेवा एनएस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह वास्तव में एक भयानक दुर्घटना है।' पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन निजमेजेन से गुजर रही थी, उसी दौरान बच्चों से भरी कार्गो बाइक (तीन-पहिया साइकिल) ट्रेन से जा टकराई।

मोटरबाइक से ज्यादा कार्गो इके का इस्तेमाल

पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'दुर्घटना में चार बच्चे मारे गए हैं। आपातकालीन सेवाएं अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।' एक महिला और अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि कार्गो बाइक, एक तीन पहिया साइकिल की तरह होता है। इसमें आगे एक बड़ा बॉक्स होता है, जिसमें नीदरलैंड के लोग खरीदारी का सामान या अपने बच्चों को बैठा देते हैं। नीदरलैंड में कार्गो बाइक का खूब चलन है, लोग यहां अपने बच्चों के साथ मोटरबाइक से ज्यादा कार्गो बाइक से चलना पसंद करते हैं। यह भी कह सकते हैं कि साइकिल नीदरलैंड के लोगों के लिए बहुत खास है।
नीदरलैंड में ट्रेन से टकराई कार्गो बाइक,चार बच्चों की मौत और दो लोग घायल

अरबों डॉलर के घोटाले में पूर्व मलेशियाई पीएम नजीब रजाक निर्दोष साबित

भ्रष्टाचार के एक और मामले में मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक की फिर हो सकती है गिरफ्तारी

International News inextlive from World News Desk