छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : झारखंड में पहली बार राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। आगामी 25 अक्टूबर से होने वाले इस चार दिनी आयोजन को दो हिस्सों में बांटा जाएगा, झारखंड और भारत। शुक्रवार को टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई। आसमा इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट और मित्रा प्रोडक्शन की ओर से आयोजित होनेवाले इस फिल्म समारोह में फिल्मकार अपनी फिल्म, शॉर्ट फिल्म, वीडियो एलबम व डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेएनएफ डॉट इन वेबसाइट पर लॉगइन कर कराया जा सकता है।

टेक्निकल टीम का गठन

देशभर से डाक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्मों का चयन के लिए टेक्निकल टीम का गठन किया गया है। उत्कृष्ट फिल्मों को प्रदर्शित कर 28 अक्टूबर को एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम में होनेवाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन से जुड़े संजय सतपथी और राजू मित्रा ने बताया कि इस पहल से झारखंड में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

अभिनेता यशपाल शर्मा सहित कई अन्य मशहूर फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। आयोजन के पेट्रन सदस्यों में यशपाल शर्मा, तपन पटनायक, मिथिलेश कुमार, दिनेश कुमार व सुखदेव महतो को शामिल किया गया है। संवाददाता सम्मेलन में पूर्वी घोष, सेलू महतो, सुशांत कुमार, दीपिका बनर्जी, तपन गोराई, वर्षा, मोनालिसा, रेखा मिश्रा, वर्षा कुमारी, प्रत्युश राज व टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज के हेड जीरेन टोपनो मौजूद थे।