lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुए उपद्रव और उसमें इंस्पेक्टर समेत दो की मौत के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला अब भी जारी है। मंगलवार को बुलंदशहर के एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का भी तबादला कर दिया गया। डॉ. प्रवीन समेत चार पीपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई है।

सोशल मीडिया पर उठ रहे थे सवाल
उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर के एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह, सीओ व एक चौकी प्रभारी को हटाये जाने के बाद दो दिन पूर्व बुलंदशहर के एएसपी ग्रामीण रईस अख्तर को भी हटा दिया गया था। रईस अख्तर के तबादले को लेकर सवाल भी उठे थे कि घटना एएसपी सिटी के क्षेत्र में हुई थी। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एएसपी ग्रामीण व एएसपी सिटी की जिम्मेदारियों को लेकर वायरल संदेशों के बाद एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह को भी हटाने का निर्णय लिया गया।

अतुल श्रीवास्तव एएसपी सिटी बुलंदशहर
जारी तबादला सूची के मुताबिक, अलीगढ़ में तैनात एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव को एएसपी सिटी बुलंदशहर बनाया गया है। वहीं, एएसपी क्राइम अलीगढ़ आशुतोष द्विवेदी को एएसपी सिटी अलीगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। एएसपी सिटी बुलंदशहर डॉ. प्रवीन रंजन सिंह को एएसपी यूपी 100 के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा उप सेनानायक गौतमबुद्धनगर डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ बनाया गया है।

सीएम योगी बुलंदशहर मामले में अफसरों पर जमकर बरसे, गोकशी पर ये होंगे जिम्मेदार

बुलंदशहर : दिवंगत इंस्पेक्टर के पत्नी-बेटों से सीएम योगी ने की मुलाकात, परिजनाें को दिया ये आश्वासन

National News inextlive from India News Desk