- पुलिस मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित किया गिरफ्तार, दो फरार

HARIDWAR: खेल और पयर्टन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दो साथी फरार बताए जा रहे हैं.

टेंडर दिलाने का दिया झांसा

ज्वालापुर की लाल मंदिर कॉलोनी निवासी सागर मनचंदा ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया कि संजीव पांधी उनके घर में किराएदार हैं. पांधी की मार्फत कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स उर्फ सौरथ नेगी पुत्र बृज मोहन शर्मा निवासी शिवालिकनगर से हुई थी. सौरथ ने खेल और पर्यटन विभाग में अच्छी से¨टग होने का झांसा देकर सामान सप्लाई करने टेंडर दिलाने का भरोसा दिलाया. झांसे में आकर अलग-अलग किश्तों में उसे 47 लाख रुपये दे दिए गए. लेकिन सौरभ ने टेंडर नहीं दिलाया. रकम भी नहीं लौटाई. हालांकि पीडि़त ने इतनी बड़ी रकम आखिरकार कैसे सौंप दी, इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने सागर मनचंदा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाल मनोज मेनवाल ने बताया कि उसके साथियों की तलाश भी की जा रही है.