देहरादून: सहसपुर पुलिस ने जेवर चमकाने का झांसा देकर सोना चुराने वाले दो शातिरों को अरेस्ट किया है. एक शातिर राजस्थान और दूसरा यूपी का रहने वाला है. आरोपियों के कब्जे से कैमिकल व अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुल के नीचे मिले शातिर

15 जून को शंकरपुर निवासी हाजी असलम पुत्र स्व. सईद अहमद ने सहसपुर थाने में तहरीर दी कि दो लोग उसके घर आए और उसे सोने के जेवर चमकाने का झांसा दिया. उसने अपने घर के जेवर चमकाने के लिए उन्हें दे दिये. शातिरों ने जेवर कैमिकल में डाले और काफी सोना उतार लिया. जेवर चमकाकर वे जब चले गए तो उन्हें जेवर हल्के लगे और ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मंडे रात पुलिस को इनपुट मिले कि आरोपी शंकरपुर पुल के नीचे बैठे हैं. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से प्लास्टिक के दो बाउल, दो ब्रश, कैमिकल की बॉटल, एक पाउडर, चूना, एक अंगूठी और पीले रंग की गिट्टी जैसी चीज बरामद हुई. पूछताछ में शातिरों ने अपनी पहचान सरवन पुत्र गणेशराम निवासी सिरोही राजस्थान और बंधु कुमार पुत्र सुबोध शाह निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताई. थाना इंचार्ज विजय सिंह के अनुसार आरोपियों को ट्यूजडे को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.