आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में एक डॉक्टर को ई-कॉमर्स वेबसाइट से आईफोन बुक कराना महंगा पड़ गया। डॉक्टर ने वेबसाइट पर ऑर्डर की क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर दी। बाद में ऑर्डर कैंसिल करा दिया। बावजूद भुगतान किया गया रुपया कंपनी द्वारा नहीं लौटाया गया।

कंपनी का दावा, पहुंचा खाली डिब्बा

शाहगंज निवासी डॉक्टर ने चार अप्रैल को 64 हजार का आईफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बुक किया था। उन्होंने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर दिया। लेकिन, कलर ठीक न होने पर उन्होंने छह अप्रैल को ऑर्डर कैंसिल कर दिया। कंपनी फोन मिलाया तो उन्होने कहा कि मोबाइल डिस्पेच हो गया है। जब मोबाइल आए तो वापस कर दें। 16 अप्रैल को उनके घर पर उनकी मां थीं। उस दौरान एक महिला आई और बोली कि बाहर कोई युवक ये डिब्बा दे गया है। डॉक्टर घर पहुंचे तो उन्होंने डिब्बा देखा। फिर से कंपनी कॉल किया। वहां पर उन लोगों ने मोबाइल मेवात भेजने के लिए बोल दिया। डॉक्टर ने ऐसा ही किया। डिब्बा भेजने के बाद ई-कॉमर्स साइट ने कोई सुध नहीं ली। डॉक्टर ने कॉल किया तो उन्होंने कहा कि मोबाइल का डिब्बा खाली मिला। उनकी टीम जांच कर रही है। डॉक्टर का कहना था कि यदि जांच चल रही है, तो मुझसे किसी ने कोई सम्पर्क क्यों नहीं किया। उनका रुपया अभी तक वापस नहीं मिला है। पीडि़त ने पुलिस से मामले की शिकायत की। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।