-पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर दर्ज किया मुकदमा

-मोहल्ले में ठगी करने वाले दो आरोपियों को पब्लिक ने फ्राइडे को दबोचा

BAREILLY :

बारादरी में प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के नाम जालसाजों ने एक युवक को ठग लिया। युवक को ठगे जाना का पता चला, तो उसने ठगों का ठिकाना तलाश लिया। फिर सरेआम धुनाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके बाद पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

बारादरी के काकाटोला निवासी राशिद ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बानखाना निवासी अर्जुन और ब्रह्मापुरा के रहने वाले विशाल से हुई। इस दौरान आरोपियों ने उसको व उसके मोहल्ले के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे प्रतिनिधि बताया था। आरोप है कि दोनों ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने का झांसा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उससे और उसके मोहल्ले के लोगों से फार्म भरवाने और सर्वे के नाम करीब 1500 रूपए ठग लिए थे। इसके बावजूद लोगो का नामांकन योजना के तहत नहीं आया। नाम नहीं आने पर लोगों को शक हुआ और आफिस पहुंचकर जानकारी ली। जिस पर उन्हें पता चला कि आवास योजना के तहत विशाल और अर्जुन ने लोगों को ठगा है। फ्राइडे को मोहल्ले के लोगों ने दोनों आरोपियों को राशिद ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एसएचओ बारादरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।