- पिछले वर्ष डिलीवरी के नाम पर माल लेकर फरार था आरोपी

- मामले में 4 आरोपी पहले किए जा चुके अरेस्ट

देहरादून: फेक आईडी के आधार पर डिलीवरी ब्वॉय बनकर एक ऑनलाइन कंपनी कालाखों रुपये का माल लेकर फरार एक और आरोपी को क्लेमेंट टाउन पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इस मामले में 4 आरोपी पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं. आरोपी कंपनी से डिलीवरी के नाम पर माल लेकर गायब थे.

आखिरी आरोपी दबोचा

एसओ क्लेमेंट टाउन योगेंद्र सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर 2018 को रविंद्र सिंह बुटोला निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी ने तहरीर दी थी. बताया कि उनकी कंपनी रेड गो सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड, अमेजन डॉट इन प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम करती है. कंपनी अमेजन का माल ग्राहकों को उनकेघर जाकर डिलीवर करती है. कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले 5 युवक 10 अक्टूबर 2018 को कंपनी से करीब 2.28 लाख का माल डिलीवर के लिए ले गए थे, लेकिन उन्होंने माल कस्टमर तक नहीं पहुंचाया और फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी सरफराज उर्फ विकास कुमार को 21 अक्टूबर, राजेश पुत्र जगत सिंह को 15 दिसंबर, पुनीत पुत्र सत्येंद्र सिंह व दर्शन सिंह को 29 अप्रैल को माल सहित अरेस्ट कर लिया था. ट्यूजडे को आखिरी आरोपी रोहित दिवाकर पुत्र राजू दिवाकर निवासी विकास कुंज लोनी, उत्तर प्रदेश को ट्रासंपोर्ट नगर आईएसबीटी से अरेस्ट कर लिया गया.