एसएसपी के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ALLAHABAD: एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने ठगी कर ली। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

कंपनी के मैनेजर ने दी तहरीर

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले लोग बेरोजगारों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइंस थाने की पुलिस के सामने आया है। पुलिस ने बताया कि अजय नामक एक युवक अपने साथियों के साथ सरदार पटेल मार्ग स्थित जीओ कंपनी के दफ्तर में पहुंचा। मैनेजर को दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि उसे कंपनी में नौकरी पर रखा गया है, उसके पास नियुक्ति पत्र भी है। जमानत के तौर पर उससे 1250 रुपए भी लिए गए हैं। यह सुनते ही मैनेजर को माजरा समझने में देर नहीं लगी। मैनेजर ने फर्जीवाड़े की सूचना सीओ सिविल लाइंस को दी। प्रकरण में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिलायंस जिओ इंफोकॉम के सीनियर मैनेजर अभिषेक कुमार की तहरीर पर करछना भीरपुर के अजय निषाद व संदीप कुमार और संजीव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।